मनोरंजन

अनुपम खेर ने सुशांत की मौत के बाद अपने सपने पूरा करने मुंबई आ रहे लोगों के लिए कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की मौत के बाद अब सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड के गलियारों में एक अलग बहस शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार बॉलीवुड इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स और इनसाइडर्स को लेकर बात कर रहे हैं और अब तो कई सेलेब्स ने भी खुलकर अपना पक्ष रखा है। इससे कई स्टार्स अपने पुराने किस्से भी लोगों के साथ शेयर करने लगे हैं। इसी बीच, अनुपम खेर ने अपने सपनों को पूरा करने मुंबई आ रहे लोगों के लिए एक वीडियो शेयर किया है।

अनुपम खेर ने सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद उठी बहस को लेकर यह वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि सुशांत सिंह ने खुद को अकेले मानकर ये कदम उठाया, ऐसे में जूनियर आर्टिस्ट को ऐसा नहीं सोचना है और अपने सपनों को पूरा करना है। उन्होंने अपने वीडियो में कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत वाले केस के बाद आप भी सोच रहे होंगे कि मैं गलत आ गया और आपके घर वाले भी काफी चिंतित हो रहे होंगे।’

इस वीडियो में आगे एक्टर ने कहा, ‘आप भी कहीं भी रह रहे हो, लेकिन हारना नहीं है। अगर कभी उदास हो जाओ तो सबसे बात करो। घर पर फोन करके बताओ कि मैं उदास हूं। मगर बात करो। लेकिन अपने इरादों पर अडिग रहो, क्योंकि आपके माता-पिता का आशीर्वाद आपके साथ है। उनके आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है। आप हारे नहीं हो, उनका आशीर्वाद आपको शक्ति देगा। अकेले रहो, लेकिन दृढ़ रहो, क्योंकि आपको अपने सपनों से कोई भी दूर नहीं कर सकता है।’

एक्टर ने आगे कहा, ‘शायद सुशांत अकेला था या उसे क्या दुख सता रहा था हम नहीं जानते। हम आउडसाइडर्स होकर हम हारे नहीं है, क्योंकि हमारी जीत उन्हें श्रद्धांजलि होगी। यह दयालु शहर है और इसने करोड़ृों लोगों के सपनें पूरे किए हैं। इस फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए शंका मत रखना। यहां बहुत अच्छे लोग भरे हैं।’ बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्टर ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो काफी भावुक नज़र आए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button