-
फुल टाइम/पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट पदों के लिए करें आवेदन - 3 seconds ago
-
सीसीआइ ने आतंकवादी हमले का विरोध जताते हुए क्रिकेटर इमरान खान की तस्वीर को ढका - 3 mins ago
-
आतंकी हमले का खामियाज़ा दो पाकिस्तानी प्लेबैक गायकों को पड़ा भुगतना, पढ़िए - 16 mins ago
-
लाहौर में सार्क देशों के डॉक्टर्स की कॉन्फ्रेंस में जा रहे भारतीय डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने किया पाकिस्तान दौरा रद - 29 mins ago
-
शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर लाया गया देहरादून - 39 mins ago
-
ऋषिकेश में लाखों की संख्या में राफ्टिंग के लिए आते है पर्यटक, चेंजिंग रूम और टॉयलेट जैसी व्यवस्थाएं भी नहीं होती उपलब्ध - 46 mins ago
-
जम्मू कश्मीर में तैनात उत्तराखंड के मेजर बिष्ट शहीद - 59 mins ago
-
कश्मीरी छात्र की सोशल मीडिया पर वायरल टिप्पणी से गुस्साए छात्र, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकी समर्थकों शर्म करो के लगाए नारे - 23 hours ago
-
पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर बोले चीन के विदेश मंत्री-‘जैश ए मोहम्मद को संयुक्त राष्ट्र की आतंकी लिस्ट में किया शामिल’ - 23 hours ago
-
APPSC ने सेरीकल्चर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए जारी किए ऑनलाइन आवेदन - 23 hours ago
गुरूग्राम हत्याकांड में बच्चे के शरीर पर मिला कातिल का सबूत
गुरुग्राम। हाल ही में गुरूग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में जितनी बेहरमी से हत्या हुई उसे पूरा देश उस मासूम के लिए इंसाफ की दुआ कर रहा है। बता दें कि बच्चे की स्कूल के बाथरूम में निर्मम हत्या कर दी गयी थी जिसके आरोपी को पुलिस ने कुछ ही देर बाद गिरफ्तार भी कर लिया था वहीं आरोपी बस के कंडक्टर ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया था पर बच्चे के परिवार वाले शुरू से ये मानने को इंकार कर रहे थे और अब धीरे धीरे बयानों के सामने आने के बाद यह सही भी साबित होने लगा है की उस कंडक्टर ने हत्या नहीं की।
वहीं जांच में मिले सुबुतों के अनुसार DNA टेस्ट में प्रद्युम्न के शरीर पर एक बाल मिला है जो कि बच्चे का नहीं है और अब ये बाल ही पुलिस को असली मुजरिम तक पहुंचाएगा। शरीर पर मिले बाल को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है। जाँच टीम का कहना है कि ये बाल एक अहम सुराग बन सकता है इस केस में और उन्होंने कहा कि इस बाल के अलावा भी कई सबूत सील करके सोमवार को लैब में मधुबन भेजे गए है।
बताते चलें कि दो नमूने आरटीसी भोंडसी स्थित फोरेंसिक लैब में भेजे गए है। जांच टीम ने सोमवार को रेयान स्कूल की नर्स से भी पूछताछ की जांच के लिए बनाई गई एसआइटी इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। इस केस में जब लोगों को पुलिस पर भरोसा नहीं हुआ तब लोगों की मांग पर सरकार ने जांच के लिए एसआइटी का गठन किया। जांच में प्रद्युम्न के शरीर पर एक बाल मिला है पुलिस ने इस बाल को सील करके मधुबन लैब में आरोपी के बाल से मिलान कराने के लिए भेजा है।
बता दें कि अभी तक जो भी बयान सामने आए हैं उसमें अशोक को निर्दोष बताया गया है साथ ही बच्चे के माँ-बाप भी अशोक को आरोपी नहीं समझते है। आरोपी अशोक की कमीज, पैंट, अंडरवियर व चाकू भी सबूत के तौर पर सील किए है इनकी जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। अब बच्चे के शरीर पर मिला ये बाल कई राज खोलेगा और साथ में असली आरोपी को भी सामने लाएगा। पुलिस द्वारा इस हत्या के मामले में जांच के किसी भी पहलु को छोड़ा नही जा रहा है। प्रद्युम्न के शरीर पर मिले बाल को जांच का हिस्सा बनाया गया है।
