मनोरंजन

अनुपम खेर ने बताया कोरोना वायरल से बचने का नुस्ख़ा

दुनियाभर में इस वक़्त कोरोना वायरल का आतंक छाया हुआ है। भारत में भी इस जानलेवा वायरस की दस्तक हो गयी है। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने लोगों को वायरस से बचने के लिए सुरक्षात्मक क़दम उठाने की अपील की है। अनुपम खेर ने एक वीडियो जारी करके लोगों से हाथ ना मिलाने और गले ना मिलने की अपील की है।

अनुपम फ़िलहाल देश में नहीं हैं। न्यूयॉर्क में वो अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट पूरे कर रहे हैं। अनुपम ने एक वीडियो जारी करके कोरोना वायरस से सावधान रहने की गुज़ारिश की है। इस वीडियो में अनुपम ने कहा है कि लोगों को एक-दूसरे से हाथ मिलाने और हग करने के बजाए इंडियन तौर-तरीक़ों को अपनाते हुए दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते करके अभिवादन करना चाहिए। इससे शारीरिक संपर्क नहीं होता, साथ ही दोनों हाथ जोड़ने से ऊर्जा का संचार भी होता है।

इस वीडियो के साथ अनुपम ने ट्वीट किया है- ”काफ़ी लोग बता रहे हैं कि किसी तरह के संक्रमण से बचने के लिए हाथ धोते रहना चाहिए। मैं यह सब वैसे भी करता हूं। लेकिन साथ ही यह भी सुझाव देना चाहूंगा कि पुरानी भारतीय परम्परा के अनुसार लोगों का अभिवादन करने के लिे नमस्ते करना चाहिए। यह साफ़-सुथरा, दोस्ताना और ऊर्जा को केंद्रित करने वाला है। करके देखिए।”

प्रीति ज़िंटा ने ट्वीट करके कोरोना वायरस के केस निकलने पर अफ़सोस जताया है। प्रीति ने लिखा- दिल्ली और तेलंगाना में निकले कोरोना वायरस के दो केसों के बारे में सुनकर दुखी हूं। इस बात की कल्पना भी नहीं की जा सकती कि यह कितना घातक साबित हो सकता है। कृपया, मास्क पहनें और ज़रूरी एहतियात बरतें। दोस्तों सुरक्षित रहिए। अपना ख्याल रखिए।

उर्मिला मातोंडकर ने कोरोना वायरस के साथ दिल्ली में हुईं हिंसक वारदातों पर भी कमेंट किया है। उर्मिला ने लिखा- कोरोना वायरस कितना घातक और डरावना है और वास्तव में यह एक ख़तरा है लेकिन इससे बड़े वायरस नफ़रत और असहिष्णुता का क्या, जो लगातार लोगों को मार रहा है। इसका नाश कब होगा? आइए, इस पर भी काम करें।

बता दें कि कोरोना वायरस के भारत में आने की वजह से इसका असर फ़िल्मों की शूटिंग पर पड़ना शुरू हो गया है। प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने शोभिता धुलिपाला की फ़िल्म सितारा की शूटिंग स्थगित कर दी है, जो केरल में होने वाली थी। केरल सरकार ने कोरोना वायरस का केस निकलने के बाद राज्य में आपदा का ऐलान कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button