-
रोजगार के नए मौके मिलने का इंतजार, मुख्यमंत्री बनाएँगे वर्ष 2018-19 को रोजगार वर्ष - 13 hours ago
-
केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री - 14 hours ago
-
जंगल गए युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या - 14 hours ago
-
कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 14 लाख रुपये - 14 hours ago
-
उपराष्ट्रपति दो दिवसीय दौर पर पहुंच रहे दून, रूट होंगे डाइवर्ट - 14 hours ago
-
शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाइजेशन बैठक में विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद जीवन, शांति और समृद्धि जैसे मूल मानवाधिकारों का दुश्मन - 15 hours ago
-
जलापूर्ति व अन्य सुविधाओं के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ने 1700 करोड़ की राशि देने को मंजूरी दी - 15 hours ago
-
हेलीकॉप्टर से आने वाले यात्री के नहीं होंगे वीआइपी दर्शन, लाइन में होंगे खड़े - 16 hours ago
-
स्टूडेंट ऑफ द ईयर-टू की शूटिंग भट्टा गांव में हो गयी शुरू - 16 hours ago
-
सरकार ने देहरादून स्मार्ट सिटी लि. कंपनी के लिए 16 करोड़ रुपये की धनराशि की जारी - 17 hours ago
कक्षा सात के छात्र ने लगाई फांसी
कानपुर । जान की जोखिम वाला खतरनाक ब्लू व्हेल गेम भारत में अपने पैर पसार रहा है। आज उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में इसका एक और मामला सामने आया है। यहां मौदहा कस्बे के चर्च कंपाउंड में रविवार शाम करीब चार बजे जयपुरिया स्कूल के कक्षा सात के छात्र ने फांसी लगा ली। उसी स्थान पर उसका स्क्रीन टूटा हुआ मोबाइल मिला है। पिता का कहना है कि ब्लू व्हेल गेम की वजह से बेटे ने आत्महत्या की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मोबाइल में ब्लू व्हेल गेम नहीं मिला है। परिजनों के कहने पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।
नगर के चर्च कंपाउंड निवासी पार्थ सिंह (13) पुत्र विक्रम सिंह चौहान जयपुरिया स्कूल कुछेछा का कक्षा सात का छात्र था। मृतक छात्र के पिता विक्रम ने बताया कि घटना से 15 मिनट पूर्व बेटा मोबाइल में गेम खेल रहा था। उसे अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में जाना था। मां रसगुल्ले बना रही थी और वह मकान की ऊपरी मंजिल में पेंटिंग करवा रहे थे। दोपहर को उसने अपने कमरे में लगे पंखे की राड में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। बेड के ऊपर कुर्सी भी रखी मिली।
पार्थ जो मोबाइल लिए था उसकी स्क्रीन टूटी मिली है। रोते बिलखते पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पुत्र ने ब्लू व्हेल गेम का जिक्र किया था। उससे कहा था कि वह इस गेम को न खेलें। इस गेम में धमकियां मिलतीं हैं। पिता का कहना है कि इसी गेम ने उसके पुत्र की जरूर जान ले ली। विक्रम सिंह चौहान मूलरूप से सायर गांव के रहने वाले हैं। वह बड़े काश्तकार है। कस्बे में अपने निजी मकान में रहकर बच्चे को पढ़ाते थे।
कोतवाल प्रवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मोबाइल चेक कराया है जिसमें ब्लू व्हेल गेम नहीं मिला है। उनका कहना है कि बच्चे को अपने दोस्त के जन्मदिन पर जाना था। बारिश होने पर परिजनों ने उपहार लाने में देरी कर दी जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली है। परिजनों के कहने पर बच्चे के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है।