उत्तरप्रदेश

अमिताभ, माधुरी को भी मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता

अयोध्या। रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में समग्र भारतीयता की छटा बिखरेगी। इस अवसर पर न केवल सनातन संस्कृति के लगभग सभी 125 संप्रदायों- उप संप्रदायों के चार हजार प्रतिनिधि, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ने वाली ढाई हजार विभूतियां शामिल होंगी।

चंपतराय ने बताए आमंत्रित कुछ अतिथियों के नाम

इस दौरान चंपतराय ने उदाहरणस्वरूप अनेक आमंत्रित अतिथियों के पद एवं नाम भी गिनाए। इनमें सनातन संस्कृति के सभी 13 अखाड़ों के श्रीमहंत, सभी छह दर्शनों के दर्शनाचार्य, सभी चार पीठों के शंकराचार्य, महामंडलेश्वर विशोकानंद भारती, महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, निर्मली अखाड़ा के महंत ज्ञानदेव, वृंदावन निवासी कार्षणी संप्रदाय के जगद्गुरु गुरुशरणानंद, प्रख्यात योग गुरु बाबा रामदेव को न्योता दिया गया है।

शीर्ष बौद्ध गुरु दलाईलामा, जैन मुनि स्वामी रवींद्रकीर्ति, जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य, अयोध्या स्थित पीठों के अधिपति जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य, जगद्गुरु रामानुजाचार्य डॉ. राघवाचार्य, जगद्गुरु रामानुजाचार्य विश्वेश प्रपन्नाचार्य, गुरुद्वारा पटना साहिब के ज्ञानी इकबाल सिंह, नांदेड़ स्थित गुरुद्वारा हजूर साहिब के मुखी राम सिंह, मुंबई निवासी बौद्ध धर्म गुरु राहुल बोधी, केरल निवासी आध्यात्मिक गुरु आनंदमयी मां, तिरुपति देवस्थानम के सीइओ धर्मा रेड्डी सहित स्वामीनारायण संप्रदाय, आर्ट आफ लिविंग, गायत्री परिवार आदि धार्मिक-सांस्कृतिक संगठन शामिल है।

अमिताभ, माधुरी को भी किया गया आमंत्रित

तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने समारोह में आमंत्रित खेल, विज्ञान, कला, अभिनय, उद्यम, साहित्य आदि से जुड़े लोगों के भी चुनिंदा नाम गिनाए। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, टालीवुड सुपर स्टार रजनीकांत, अरुण गोविल, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, गीतकार प्रसून जोशी, नीतीश भरद्वाज, जनजातीय समुदाय से जुड़ी एथलीट एवं ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकीं कविता राउत को आमंत्रित किया गया है।

साथ ही प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी पी गोपीचंद, शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी एवं गौतम अदाणी, इसरो के डायरेक्टर नीलेश देसाई, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक देवीदत्ता, संगीतज्ञ गुरदास मान, प्रख्यात चित्रकार वासुदेव कामथ आदि के नाम शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button