उत्तराखण्ड

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए साप्ताहिक बंदी के दिन रविवार को लॉकडाउन

वीएस चौहान की रिपोर्ट

छूट का नाजायज फायदा उठा रहे:लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की ओर से जितनी सख्ती बरती गई थी, अनलॉक होने के बाद से उतनी ही ढिलाई कर दी गई है। सख्ती न होने से आमजन भी बेखौफ है व कोरोना संक्रमण से बचाव को किसी नियम का पालन नहीं कर रहे। बाजार में भीड़ की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही, लोग मास्क तक नहीं पहन रहे। शारीरिक दूरी के मानक की तो खुलकर धज्जियां उड़ रहीं। त्योहारी सीजन के बाद अब शादी-समारोह तक में किसी नियम का पालन नहीं हो रहा। यही वजह है कि अब प्रशासन को फिर सख्ती करनी पड़ रही। साप्ताहिक बंदी को बाजार पूरी तरह बंद रखने के साथ ही सरकार ने रात्रि कर्फ्यू पर भी विचार शुरू कर दिया है।

सिर्फ इन्हें खुला रखने की छूट:दवा की दुकान, दूध-डेयरी, फल व सब्जी की दुकान, पेट्रोल पंप

ये सभी प्रतिष्ठान रहेंगे बंद:परचून की दुकान, बेकरी, मिठाई की दुकान, मीट-मछली की दुकान, शराब की दुकान, कपड़े-रेडीमेड गारमेंट की दुकान, जूतों की दुकान, फर्नीचर की दुकान, सरिये व सीमेंट की दुकान, हार्डवेयर शॉप, बर्तनों की दुकान, इलेक्ट्रानिक्स और इलेक्ट्रिकल शॉप, सभी रेस्टोरेंट, सर्राफा दुकान, किताब व स्टेशनरी की दुकान, पान मसाला दुकान, चाट की दुकान, पूजा-सामग्री दुकान, आटा चक्की, दोने-पत्तल की दुकान, खिलौने या क्रॉकरी की दुकान, मैकेनिक व टायर पंचर की दुकान आदि।

रेस्तरां व होटल आदि रविवार को होम डिलीवरी कर सकेंगे। इसके लिए प्रशासन ने छूट दी है। ऐसी एजेंसियां जो सामान की होम डिलीवरी करती हैं, वे भी सामान की होम डिलीवरी कर सकेंगी, बशर्तें प्रतिष्ठान सार्वजनिक रूप से बंद रहे। इसके साथ ही टिफिन सर्विस की भी छूट रहेगी।

बाजार का होगा सैनिटाइजेशन: जिलाधिकारी ने बाजार बंदी के दौरान नगर निगम को रविवार को समूचे बाजार का सैनिटाइजेशन करने के आदेश दिए हैं। लंबे समय से त्योहारी सीजन की वजह से बाजार साप्ताहिक बंदी के बावजूद खुल रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है। देहरादून शहर में इसकी स्थिति लगातार बिगड़ रही है।

साप्ताहिक बंदी के दिन,नगर और क्षेत्र, निर्धारित दिवस

  • दून नगर निगम व इससे लगे छावनी क्षेत्र, रविवार
  • नगर निगम ऋषिकेश के बाजार, गुरुवार
  • मसूरी नगर पालिका क्षेत्र, बुधवार
  • डोईवाला नगर पालिका, बुधवार
  • विकासनगर व हरबर्टपुर क्षेत्र, शनिवार
  • सहसपुर व सेलाकुई क्षेत्र, बुधवार
  • चकराता क्षेत्र, बुधवार
  • कालसी और सहिया क्षेत्र, शनिवार
  • त्यूणी क्षेत्र, शनिवार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button