National

पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा पर बधाई दी

पटना। महान समाजवादी नेता और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को फोन कर बधाई दी। उन्होंने सपरिवार अपने आवास पर आने का आमंत्रण भी दिया है।

वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए कर्पूरी जयंती पर बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा देशभर के मेरे परिवारजनों की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी जन्म-शताब्दी पर मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।

हमें 36 साल की तपस्या का फल मिला: रामनाथ ठाकुर

वहीं इससे पहले अपने पिता को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर रामनाथ ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमें 36 साल की तपस्या का फल मिला है। मैं अपने परिवार और बिहार के 15 करोड़ लोगों की तरफ से केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं। यह निर्विवाद रूप से सत्य है कि ठाकुर जी ने अपना अनमोल जीवन स्वजन को उपकृत तथा लाभ पहुंचाने की अपेक्षा अपने सिद्धांतों, आदर्शों एवं मूल्यों को प्रश्रय में व्यतीत किया। परिवारवाद और वंशवाद को उन्होंने जनतंत्र के लिए हमेशा घातक माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button