मनोरंजन

फिल्म एक्टर जगदीप का निधन

9 जुलाई को फिल्म एक्टर कॉमेडियन जगदीप के निधन के बाद  मुंबई में मुस्तफा बाजार मजगांव  स्थित शिया कब्रिस्तान में सुपुर्द दे खाक किया गया ।8 जुलाई को  मुंबई स्थित अपने निवास पर  रात को लगभग 8:30 बजे फिल्मी कलाकार जगदीप  ने दुनिया को अलविदा कह दिया था ।2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ दुख भरी  खबरें लाया है ।पिछले दिनों lockdown के दौरान इरफान खान की मृत्यु ,ऋषि कपूर ,सुशांत राजपूत ,कोरियोग्राफर सरोज खान फिर जगदीप सभी ने दुनिया को अलविदा कर दिया ।जगदीप 81 वर्ष के थे। उनकी ढलती उम्र और बीमारियों के चलते उनका निधन हो गया ।उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था ।29 मार्च 1939 को जगदीप का जन्म मध्य प्रदेश के  दतिया में हुआ था। उन्होंने बचपन में ही अपने कैरियर की शुरुआत बी आर चोपड़ा की फिल्म अफसाना से मास्टर मुन्ना के रूप में की थी। जगदीप ने लगभग 400 फिल्मों में काम किया। आखरी बार 2017 में मस्ती नहीं सस्ती फिल्म में जगदीप नजर आए थे रमेश सिप्पी की फिल्म जो 1975 में आई थी ।उस फिल्म में जगदीप ने सूरमा भोपाली का रोल निभाया था। जगदीप सुरमा भोपाली के नाम से पॉपुलर हुए थे ।उनके दो बेटे जावेद जाफरी और  नवेद जाफरी भी फिल्मों में एक्टर है।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button