उत्तराखण्ड

बुल्लावाला में एक महिला का शव कमरे में पंखे से लटकता मिला, पुलिस को मिला एक सुसाइड नोट

डोईवाला थाना क्षेत्र के बुल्लावाला में एक महिला का शव कमरे में पंखे से लटकता मिला। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें महिला ने तनाव में आकर खुदकशी करने की बात लिखी है।

एसएसआइ महावीर सिंह रावत ने बताया कि हरिद्वार की रहने वाली डॉली की शादी 2013 में बुल्लावाला निवासी अमित कुमार से हुई थी। अमित एयरपोर्ट में नौकरी करते हैं और उनकी दो बेटियां हैं। इनमें से एक तीन जबकि एक चार वर्ष की है। सोमवार को दोपहर 12 से एक बजे के बीच डॉली अपने कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। जब स्वजनों ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला।

किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो महिला पंखे से लटक रही थी। इसके बाद स्वजनों ने पुलिस को सूचना दी। एसएसआइ ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें महिला ने खुदकशी का कारण तनाव लिखा है। उन्होंने बताया कि महिला की शादी को अभी सात वर्ष पूरे नहीं हुए थे, जिस पर पंचनामा की कार्रवाई मजिस्ट्रेट ने की। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिसके बाद मौत के असली कारणों का पता लग सकेगा।

तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई

एसएसआइ ने बताया कि महिला के पिता राजकुमार गोस्वामी जोकि हरिद्वार में मंदिर में सेवादार हैं, ने ससुरालियों पर परेशान करने और खुदकशी करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। बताया कि यदि मायके पक्ष की ओर से तहरीर दी जाती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

उपप्रधान से अभद्रता में प्रधान के पति पर केस

कोतवाली अंतर्गत जमनीपुर की उपप्रधान ने प्रधान के पति के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। वहीं ग्राम प्रधान ने भी दो लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया।

जमनीपुर की उपप्रधान ने तहरीर में बताया कि वह दो मार्च को अपने पति व वार्ड सदस्यों के साथ विकासनगर ब्लॉक में सर्टिफिकेट लेने गई थी और पंचायत का कार्यवाही रजिस्टर देखने की मांग पंचायत सचिव अमित सेमवाल से की। सचिव ने कहा कि इस संबंध में प्रधान के पति शिशुपाल से बात कर करें। जब फोन पर  शिशुपाल से बात की तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

उपप्रधान ने आरोप लगाया कि प्रधान के पति ने कुछ लोगों के साथ ब्लॉक परिसर में घुसकर उसे सार्वजनिक रूप से खींचकर कपड़े फाड़ दिए और नीचे गिराकर मारने लगा और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने प्रधान के पति के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, गाली- गलौज, जान से मारने की धमकी, एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। वहीं ग्राम प्रधान जमनीपुर अनिता देवी ने बाबूराम व सुरेश कुमार के खिलाफ ब्लॉक परिसर में गाली गलौज करने व पति शिशुपाल पर जानलेवा हमला करने की तहरीर दी। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमले के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button