उत्तरप्रदेश

मेरठ छावनी क्षेत्र में 10 मई क्रांति दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन प्रस्तावित

मेरठ छावनी क्षेत्र में 10 मई क्रांति दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन प्रस्तावित है। इससे पूर्व 16 करोड़ रुपये से सड़क मरम्मत, फुटपॉथ, रिफलेक्टर, स्ट्रीट लाइट आदि के कार्य होंगे। छावनी की सड़कों पर आवारा पशुओं को घूमने से भी रोकने के लिए कैटल पाउंड का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही भैसाली ग्राउंड की दीवार के साथ साथ 40 दुकानों का निर्माण किया जाएगा। यह निर्णय छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता बोर्ड अध्यक्ष बिग्रेडियर राजीव कुमार ने की। बैठक में जब सीएबी स्कूल में पार्किंग शुल्क का मामला उठा तो बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों से पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए। एक बार फिर शराब की दुकान खोलने के लिए अनुमति मांगी गई, जिसे बोर्ड अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया।

बैठक में तय हुआ कि आबूलेन मंगल पांडेय बाजार में गड्ढा मार्केट के व्यापारियों के लिए 51 दुकानें बनाई जानी चाहिए। वेस्ट एंड रोड पर छावनी पुस्तकालय के परिसर में शॉपिंग सेंटर भी बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। बैठक में बताया कि छावनी में 11 सड़कों का निर्माण हो चुका है। सीईओ ज्योति कुमार ने सभी प्रस्तावों को उठाया।

तहबाजारी के ठेके में ठेकेदारों ने किया खेल 

छावनी में तहबाजारी के ठेके के लिए 24 जनवरी को उमेश कुमार ने 86.02 लाख के बोली लगाई थी। इसके बाद पवन कुमार ठेकेदार ने 86 लाख की बोली लगाई। लेकिन उमेश कुमार ने ठेका लेने से इंकार कर दिया तो पवन कुमार भी बैकफुट पर आ गए। अब 19 अप्रैल को शिव कांट्रेक्टर ने 94.10 लाख की बोली लगाई। दूसरे नंबर पर पवन कुमार ने 64.08 लाख रुपये की बोली लगाई है। बोर्ड बैठक में शिव कांट्रेक्टर को ठेका देने की बात कही गई। वहीं बोर्ड अध्यक्ष के सामने पहुंचे नितिन जैन ने विमला देवी की मछली बाजार स्थित संपत्ति को अपना बताते हुए कहा कि वह इस पर काबिज है। बोर्ड की तरफ से आए अधिवक्ता ने बोर्ड अध्यक्ष को बताया कि यह मामला सालों पुराना है। यह संपत्ति विमला देवी की है।

कंपनी गार्डन चौराहे पर बनेगी स्लिप रोड
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि कंपनी गार्डन चौराहे पर जाम रहता है। ऐसे में रुड़की रोड से मॉल रोड की तरफ स्लिप रोड का निर्माण किया जाए। ऐसे में रुड़की रोड से आने वाले वाहन सीधा स्लिप रोड से मॉल रोड पर चले जाएंगे। उन्हें चौराहा पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके साथ ही मॉल रोड, सप्लाई डिपो रोड, रेस कोर्स रोड सहित सदर की सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

दो लोगों ने ही लिया सीवर कनेक्शन
छावनी में दो माह से सीवर कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू की है। अभी तक दो लोग की सीवर कनेक्शन ले पाए हैं। इसमें पीछे मुख्य कारण सख्त नियम हैं। प्रस्ताव रखा गया कि संपत्ति में जो रह रहा है, उसे कनेक्शन देने का प्रावधान किया जाए। बैठक में मनोनीत पार्षद सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि छावनी में गंगा मोटर कमेटी और पुलिस स्ट्रीट की सड़कों को दो फीट तक उठाया जाए। बैठक में दैनिक वेतन भोगियों के मानदेय के साथ म्यूटेशन पर भी चर्चा की गई। छावनी क्षेत्र में 18 से अधिक अवैध निर्माण चिह्नित कर पुलिस से अनुमति मांगी गई है। शहीद योगेंद्र हाट से अवैध कब्जे हटाकर यहां दुकानों का निर्माण किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button