National

कोरोना वायरस का प्रकोप अब पूरी दुनिया पर दिखने लगा, नई दिल्ली में कोरोना वायरस के ताजा मामले आए सामने

कोरोना वायरस का प्रकोप अब पूरी दुनिया पर दिखने लगा है। भारत में भी कोरोना वायरस का असर दिखना शुरू हो चुका है। बुधवार सुबह तक देश के अंदर कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में घातक कोरोना वायरस (COVID-19) के छह पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय के अनुसार नई दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान से COVID-19 के ताजा मामले सामने आए हैं, जहां एक इटली का नागरिक जयपुर में संक्रमण के साथ पॉजिटव पाया गया है। पिछले महीने, केरल में तीन मामले दर्ज किए गए थे। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है।

कोच्चि में लक्जरी क्रूज जहाज के यात्रियों की जांच

कोरोनो वायरस के खतरे के बीच बुधवार को कोच्चि में इटली के क्रूज जहाज ‘कोस्टा विक्टोरिया’ के 459 यात्रियों की मेडिकल जांच की गई। कोच्चि पोर्ट ट्रस्ट के पीआरओ जीओ थॉमस ने बताया कि इस क्रूज पर कुल 459 यात्रियों में से 305 भारतीय हैं सभी यात्रियों को सासं से संबंधित लक्षणों और बुखार के लिए जांचा गया था।

हिमाचल प्रदेश में पहला मामला

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि राज्य में उनके संज्ञान में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मामला आया है। जयराम ठाकुर ठाकुर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि किसी निष्कर्ष पर कूदना सही नहीं है। परीक्षण किया जाएगा, उनकी (संदिग्ध रोगी) रिपोर्ट आने के बाद ही तथ्यात्मक स्थिति स्पष्ट होगी। हमें पता चला है कि वह व्यक्ति बिलासपुर का है।

नोएडा में सभी 6 संदिग्धों के सैंपल निगेटिव

नोएडा से कोरोना के 6 संदिग्धों के सैंपल को जांच के लिए दिल्ली की एनसीडीसी लैब भेजा गया था। मंगलवार रात करीब 12 बजे आयी सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। विभाग ने एहतियातन ऐसे लोगों को 14 दिन के लिए घर में ही आइसोलेट किया है। उनके बाहर आने जाने पर पाबंदी लगाई है। साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दे।

सरकार सतर्क

आने-जाने वाले हर व्यक्ति और फिर उन व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों तक पर निगरानी रखी जा रही है। उनमें से किसी में भी वायरस से संक्रमण की आशंका पाए जाने पर उन्हें विशेष वार्ड में निगरानी में रखा जा रहा है। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से लेकर जिला व स्थानीय प्रशासन तक की इकाई को सक्रिय कर दिया गया है, ताकि निगरानी में कोई कड़ी ना छूटे।

सतर्कता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में इससे ग्रसित व्यक्ति के अलावा उसके व उसके परिवार के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की तत्काल पहचान कर उन पर निगरानी शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि 20 फरवरी को इटली से आने वाले संक्रमित व्यक्ति ने दिल्ली के फाइव स्टार होटल में अपने बेटे के जन्मदिन की पार्टी दी थी, जिसमें आगरा के छह लोग भी शामिल हुए थे।

इसके साथ ही नोएडा के दो स्कूलों में पढ़ने वाले पांच बच्चे भी पार्टी में शामिल थे। पार्टी में शामिल आगरा के सभी लोगों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में विशेष निगरानी में रखा गया है। नोएडा के दोनों स्कूलों में जिला चिकित्सा अधिकारियों ने दौरा कर हालात का मुआयना किया और इसके बाद इनको वायरस मुक्त करने के लिए कुछ दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया गया।

उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अलर्ट

कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने जहां आपात बैठक बुलाई, वहीं राजस्थान में चिकित्साकर्मियों के अवकाश रद कर दिए गए हैं। प्रदेश में मेडिकल इंमरजेंसी घोषित कर दी गई है। छत्तीसगढ़ में प्रशासन ने स्कूल-कॉलेजों में सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की लैब में आगरा के छह लोगों में कोरोना की पुष्टि के बाद उत्तर प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button